चोरी का खुलासा करते हुये दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी गया माल आरोपियों की निशादेही पर किया वरामद । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 28, 2023

चोरी का खुलासा करते हुये दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी गया माल आरोपियों की निशादेही पर किया वरामद ।

शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करते हुये दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी गया माल आरोपियों की निशादेही पर किया वरामद ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे चोरो को पकङने के अभियान के तहत दिनांकः- 15.01.2023 को फरियादी राकेश पुत्र देवीलाल धाकङ उम्र 45 साल निवासी ग्राम तेन्दुआ ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक को दिन करीब 12 बजे मय परिवार के साथ खेत पर घास कांटने चले गये थे । घर पर ताला लगा था दिन करीब 02 बजे खेत से लोटकर आये देखा तो घर का ताला टूटा पङा मिला एवं कमरे में दीवान पलंग में रखी चांदी की पायले, करधोनी, मंगलसूत्र एवं नगदी 2,75,000 रूपये एवं एक  वीवो कम्पनी का मोबाईल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 454,380 ताहि0 कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान संदेहियो की तलाश की गई एवं आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज को तलाशा गया जिनके आधार पर कुछ लोगो को संदेही के रूप में चिन्हित कर पूछताछ की गई जिनमे से एक आरोपी उम्र 25 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास इन्द्रा कालोनी शिवपुरी एवं दूसरा आरोपी उम्र 21 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास इन्द्रा कालोनी शिवपुरी को चिन्हित कर पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया एवं चोरी गई रकम मे से एक लाख पचास हजार रूपये, एक करधोनी चांदी की एवं चोरी गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल को जप्त किया गया है । प्रकरण में विवेचना जारी है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का खुलासा करने वाले कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.मनीष सिहं जादौन,सउनि सजंय भगत,काप्रआर 281 आदेश धाकड,काप्रआर 773 जीतेन्द्र सोनी,आर.883 अनूप जाट,आर.936 अमरीश कुमार,आर.522 भग्गू भिलाला,आर.1063 शिववीर सिंह,आर.659 विक्रम बाजौरिया,आर.856 दुले सिहं जामौद की अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment