करेरा, नहीं तहसील के सामने वीडियो में दो युवक एक किसान पर जमकर लाठी और घूंसे बरसा रहे हैं। किसान की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।बीच बाजार में किसान को पीटा -करैरा थाना क्षेत्र के कारोठा गांव के रहने वाले किसान उत्तम बाढ़ई उम्र 52 वर्ष ने बताया कि बीते रोज मेरे खेत मे खड़े पेड़ काटने को लेकर मेरा विवाद काली पहाड़ी गांव के रहने वाले फूल सिंह यादव से हो गया था। इसकी शिकायत करने मैं करेरा थाने आ रहा था तभी नई तहसील के सामने फूल सिंह के दोनों लड़के दाऊ यादव और पवन यादव कार में सवार होकर आए और मेरे से कहने लगे कि तू हमें पेड़ नहीं काटने दे रहा है और हमारी शिकायत दर्ज कराने थाने जा रहा है इसी बात से भड़के दाऊ यादव ,और पवन यादव ,ने बीच बाजार में मेरी लाठियां और रात को सोते जमकर मारपीट कर दी इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से निकल गए। इसकी शिकायत मैंने करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर दाऊ यादव ,और पवन यादव, निवासी काली पहाड़ी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
Friday, January 27, 2023
Home
Unlabelled
शिवपुरी जिले के करैरा में नई तहसील के सामने एक किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
शिवपुरी जिले के करैरा में नई तहसील के सामने एक किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
Share This
About rajendragupta9979@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment