राष्ट्रीय युवा दिवस सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मानस भवन में हुआ आयोजि - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 12, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मानस भवन में हुआ आयोजि

 राष्ट्रीय युवा दिवस 

सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मानस भवन में हुआ आयोजित।




शिवपुरी, 12 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ हुआ। इसी क्रम में मानस भवन में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित अन्य गणमान्यजन और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गान हुआ। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश सुनाया गया तथा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।

कार्यक्रम में एक साथ एक संदेश पर सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना मुद्रा, हस्ता उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्वहसंचालनासन, पर्वतासन, अष्टांशगनमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्वहसंचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तागसनासान, प्रार्थनामुद्रा, अनुलोम, विलोम एवं भ्रामरी की मुद्रा आदि क्रियाएं की गई। 

स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन एवं उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं एवं इन्हीं के माध्यम से हम युवाशक्ति को सशक्त बनाते हुए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment