*शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में बड़े उत्साह से गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई* - The Sanskar News

Breaking

Friday, October 3, 2025

*शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में बड़े उत्साह से गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई*

 शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा जिला शिवपुरी,में, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.महेन्द्र कुमार के निर्देशन तथा रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी ,  ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार कोली के मार्गदर्शन में गांधी जयंती को उत्साहपूर्वक मनाया गया, सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कार्यक्रम अधिकारी,  ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी  एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की बिधिवत शुरुआत की गई कार्यक्रम के अंत में सभी नें शपथ लेकर स्वच्छता रखने एवं नशा मुक्ति की शपथ ली इस अवसर पर  कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुशवाह, लखन कुशवाह, मीरा करण, मनोज विश्वकर्मा साहित विभिन्न छात्र/छात्रायें एवं स्टॉफ उपस्थित रहा ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मोनं8435495303

No comments:

Post a Comment