बजट संवेदनशील व जनकल्याणकारी - नरोत्तम
द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - कोलारस के युवा भाजपा नेता नरोत्तम वर्मा खरई ने बजट पर अपनी राय रखते हुए कहा कि समावेशी विकास पर आधारित यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का प्रतिफल है जो देश के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। यह बजट घरेलू मोर्चे पर जन आकांक्षाओं की पूर्ति, जन संतुष्टि, संतुलन के साथ ही विश्व में भारतीय अर्थ व्यवस्था का डंका बजाने वाला बजट है। गांव गरीब किसान और कृषि के उत्थान की ठोस बुनियाद वाला बजट, देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने तत्पर है। नरोत्तम वर्मा ने इसे 'अमृतकाल' का पहला आम बजट बताते हुए लोक कल्याणकारी बजट करार देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को प्रेरणाश्रोत मानते हुए इस बजट में देश के सभी तबकों, चाहे वह किसान हों, महिलाएं हों, व्यापारी हों, नौकरीपेशा वर्ग हो या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हों, सभी को इस बजट में विकास की राह में आगे बढ़ाने के लिए प्रावधान किया गया है।
No comments:
Post a Comment