By Rashmi
शिवपुरी। 12 अगस्त 22
एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नित नए प्रयोग और मनमोहक काम कर रही टीम फ्लाईबाई अपने शानदार म्यूजिक वीडियो के साथ हाजिर है। इमोशनल, रोमांटिक, दोस्ती, त्योहार संबंधित खूबसूरत गाने बना चुकी इस टीम ने इस बार एक डांस नंबर को चुना और फिर से सबका दिल जीत लिया। आज यानी की दिनांक 12 अगस्त को फ्लाईबाई का नया गाना, ' नाचो दीवाने ' यूट्यूब पर आया और तबसे लोग इस पर झूमते नहीं थक रहे हैं। गाने का शानदार विडियो राहिल शर्मा और पराग बाथम द्वारा निर्देशित है । म्यूजिक वीडियो में स्क्रीन पर आरव कान्हा शर्मा और शांभवी स्थापक लीड रोल में हैं। मोक्ष शर्मा और कृष्णा शुक्ला ने इस गाने को गाया है। वहीं सूरज कुमार ने ' नाचो दीवाने ' को कंपोज किया है। गाने का म्यूजिक भोपाल के SSY म्यूजिक स्टूडियो में बनाया गया है और इसकी cinematography की है इम्तियाज़ शेक ने । नाचो दीवाने को इंदौर के Mr skull और शिवपुरी के होटल वेदा में इस गाने को फिल्माया गया है। जोरदार म्यूजिक और शानदार प्रस्तुति वाले गाने को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यूट्यूब के साथ साथ ये गाना अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जैसे Spotify, Apple Music, Instagram Music पर भी उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment