स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा नामक कार्यक्रम को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जोर शोर से मना रही है। राष्ट्रीयता के प्रतीक व हर जनमानस के दिल की धड़कन हमारे तिरंगे के सम्मान में यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों में अगस्त के प्रथम पाक्षिक में जोर-शोर से जारी है । भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने विभिन्न उपक्रमों के द्वारा अपने संस्थानों वाहिनी व अन्य इकाइयों में भी इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व रूप में मनाया है। केंद्र सरकार के विभिन्न निर्देशों के अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ना केवल जनमानस को जोड़ने का कार्य किया है बल्कि तिरंगे के बारे में स्थानीय निवासियों को भली भांति परिचित करवाने का भी कार्य कर रही है। महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशानुसार सपोर्ट ट्रेनिंग स्कूल करेरा इस कार्यक्रम को दिनांक 2 अगस्त से शुरू कर चुका है। कार्यक्रमों की श्रेणी में इस संस्थान ने 2 अगस्त 2022 को ग्राम खैराघाट 4 अगस्त को करेरा मार्केट 5 अगस्त को ग्राम सिरसौद वह दिनांक 10 अगस्त को ग्राम दिनारा में प्रभात फेरी कर स्थानीय निवासियों को राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण कर दिया। यह ऐतिहासिक रैलियां अब तक तकरीबन 8000 लोगों को तिरंगे के इस माहौल में तिरंगामय कर चुकी हैं। इसी श्रेणी में 10 अगस्त को जब यह रैली ग्राम दिनारा पहुंची तो वहां पर स्थानीय निवासियों के द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के विभिन्न पदाधिकारियों का जोर शोर से स्वागत किया जिसके बाद 1000 स्थानीय निवासी 200 महिलाएं स्कूल के बच्चे वे सपोर्ट ओपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा के हिंदी प्रभात फेरी बड़े जोर शोर से राष्ट्रीय गीतों की धुन में करते हुए निकले। स्थानीय निवासियों का हुजूम इस अभूतपूर्व अनुभव से आनंदमय हो गया । रैली के पूर्ण होने के बाद स्थानीय निवासियों ने सपोर्ट ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करैरा के अधिकारियों व पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया साथ ही राष्ट्रीयता की इस धारा में उनके इस ऐतिहासिक कदम का सम्मान भी किया। स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा के उपमहानिरीक्षक श्री ए पी एस निंबाडिया के निर्देशानुसार श्री शिवप्रसाद सती, डिप्टी कमांडेंट ने दिनारा निवासियों को संबोधित किया और उनसे अपील की कि वे अपना यह जज्बा आने वाले समय में भी बरकरार रखें तथा इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे जोर-शोर से मनाएं श्री शिवप्रसाद सती ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के ध्वज कोड 2021 के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए हर निवासी को तिरंगा अपने घरों पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक फहराना है तथा इसकी दे की देखरेख भी करनी है ताकि इसका सम्मान बरकरार रह सके। श्री सती ने स्थानीय निवासियों को उनके इस जोर शोर से किए गए स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और यह बताया कि जिस प्रकार हिमवीर भारत की उत्तरी सतहों सरहदों पर देश की रक्षा कर रहे हैं, वह आप लोगों के योगदान की वजह से ही संभव है। स्थानीय निवासी जब हम सैनिकों का इस प्रकार सम्मान करते हैं तो सरहद पर खड़े एक सैनिक को यह पूरे जोश से भर देता है उसे बार-बार याद दिलाता है कि 140 करोड़ ऐसे भारतीयों का सहयोग उनके साथ । श्री सती ने अपने भाषण के अंत में थाने प्रशासन खास तौर पर श्री दिनेश चौरसिया तहसीलदार, श्री संतोष भार्गव थाना इंचार्ज, श्री सुमित गुप्ता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, श्री नीटू द्विवेदी सरपंच दिनारा,और श्री सतीश यादव फौजी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नारी शक्ति को नमन करते हुए उनकी भागीदारी को बहुत सराहा और यह बताया कि किस प्रकार उनका अपने व्यस्ततम समय में से इस प्रकार के आयोजनों के लिए भागीदारी देना सराहनीय है। सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा में अब तक 4 और आने वाले समय में तीन और ऐसी रैलियां करने का संकल्प लिया है । साथ ही आज संस्थान में 5000 ध्वज वितरण कर स्थानीय निवासियों व हिमवीरों को लाभान्वित किया है तथा उनको स्वतंत्रता दिवस की संध्या तक इन ध्वजो को अपने घरों पर फहराने हेतु भी शिक्षित किया है। इस श्रंखला की अगली कड़ी में टीला बांस गढ़ व नरवर के समीपवर्ती गांव में भी इन रैलियों का कार्यक्रम किया जाएगा। सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा ऐसे राष्ट्रीयता जनता की सहयोग वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अग्रगण्य रहा है यह संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक अद्वितीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण केंद्र है जहां पर बल के सबसे बड़े हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है वह केंद्र सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों के अलावा आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। पत्रकार राजेश नरवरिया मो,न,6261134400
Wednesday, August 10, 2022

Home
Unlabelled
दिनारा सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा ने दिनारा को किया तिरंगाम
दिनारा सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा ने दिनारा को किया तिरंगाम
Share This
About rajendragupta9979@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment