न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। नगरपालिका शिवपुरी के परिसर में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित किया। और कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षद गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें और शहर के विकास के लिए काम करें।
अभी आगामी समय में पार्षदों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सभी भाग लें। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने भी अपने भाषण में सभी के साथ सहयोग से काम करने का आश्वासन दिया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास, जिला अध्यक्ष रवि बाथम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे के साथ निकली तिरंगा रैली
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली में भाग लिया। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे के साथ मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण और कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, नवनिर्वाचित पार्षद ने तिरंगा रैली निकाली। नगर पालिका परिषद शिवपुरी से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पर जाकर यह रैली समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हमारा राष्ट्रध्वज हमारी आन बान शान तिरंगा झंडे को पूरे सम्मान के साथ अपने घर पर लगाने का संदेश दिया और शिवपुरी शहर वासियों से अपील की।
No comments:
Post a Comment