मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिविर आज पिछोर में। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 21, 2022

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिविर आज पिछोर में।

 द संस्कार न्यूज 21 अगस्त 2022 
न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 


शिवपुरी -  प्रदेश के युवाओं के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा या व्यवसाय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को प्रारंभ किया गया है।

 मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ केवल नवीन उद्यमों की स्थापना के लिए होगा। 

योजना के प्रचार-प्रसार एवं प्रकरण तैयार कराने हेतु 22 अगस्त से 25 अगस्त तक जिले की सभी जनपदों में शिविर आयोजित किए जाएगें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी ने निर्देश दिए है कि संबंधित विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी शिविर के दौरान उपस्थित रहकर योजनांतर्गत ऋण प्रकरण तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं योजना का प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

 जनपदवार आयोजित शिविरों में 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनपद पंचायत पिछोर में, दोपहर 03 से शाम 5 बजे तक जनपद पंचायत खनियांधाना में, 24 अगस्त को दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनपद पंचायत करैरा में, अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद पंचायत नरवर एवं 25 अगस्त को दोपहर 11 बजे दोपहर 01 बजे तक जनपद पंचायत पोहरी एवं बैराड़ में आयोजित किए जाएगें।

No comments:

Post a Comment