शिवपुरी पुलिस द्वारा समस्त थाना स्तरों पर शांति समिती की बैठक ली गई, आमजन को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर आपत्ती जनक पोस्ट नहीं करने एवं शेयर, लाईक व कमेन्ट नहीं करने के लिये समझाइस दी । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 21, 2022

शिवपुरी पुलिस द्वारा समस्त थाना स्तरों पर शांति समिती की बैठक ली गई, आमजन को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर आपत्ती जनक पोस्ट नहीं करने एवं शेयर, लाईक व कमेन्ट नहीं करने के लिये समझाइस दी ।

द संस्कार न्यूज 22अगस्त2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

शिवपुरी -जिला शिवपुरी मे आज दिनांक 21.08.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरीया व समस्त एसडीओपी साहबान के निर्देशन मे समस्त थानों पर शांति समिति की बैठक ली जा रही है । आज के दौर मे सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके कई फायदे हैं तो साथ मे नुकशान भी हैं, इसी क्रम मे कुछ लोग आपत्तीजनक पोस्ट करके सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं । शिवपुरी पुलिस द्वारा सामाजिक सौहार्द भाईचारा बनाये रखने हेतु सभी थानों मे शांति समिति एवं लोगों को बुलाकर बैठक ली एवं शोसल मीडिया के माध्यम से आपत्तीजनक पोस्ट करने बालों की सूचना पुलिस को देने के लिये बताया एवं लोगों को समझाइस दी कि यदि आप किसी प्रकार की आपत्तीजनक पोस्ट देखें तो उसे लाईक, शेयर न करें और एसे व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें जिससे उस व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके । शिवपुरी पुलिस द्वारा लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही कामों के लिये करने की समझाइस दी व किसी भी माध्यम से किसी के धर्म, सम्प्रदाय, जाति आदि के बारे टिप्पणी नहीं करने के लिये लोगों को जागरुक किया । शिवपुरी पुलिस द्वारा आमजन की समय-समय पर बैठक बुलाकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने हेतु समझाइस दी जाती है व लोगों से अपील की जाती है कि किसी के द्वारा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी के प्रति आपत्तीजनक पोस्ट की जाती है तो पुलिस द्वारा एसे लोगों के बिरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । शिवपुरी पुलिस द्वारा आज समस्त थाना स्तरों पर शांति समिती की बैठक बुलाकर लोगों से अपने आसपास शांतिपूर्ण बातावरण बनाये रखने की अपील की है ।

No comments:

Post a Comment