लोक निर्माण राज्‍यमंत्री आज पोहरी में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 21, 2022

लोक निर्माण राज्‍यमंत्री आज पोहरी में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

 द संस्कार न्यूज 21 अगस्त 2022 
न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्ट शिवपुरी 


शिवपुरी - लोक निर्माण विभाग राज्‍यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा सोमवार 22 अगस्त को बैराड़ एवं पोहरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  

जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सुरेश धाकड़ प्रातः 9:45 बजे पोहरी से बैराड़ के लिए प्रस्‍थान करेंगे। प्रातः 10:30 बजे बैराड़ स्थित बैराज माता मंदिर पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

दोपहर 12 बजे श्योपुर रोड स्थित नयागांव पोहरी सामुदायिक भवन में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

 दोपहर 2:10 बजे ग्राम पंचायत उपसिल में ममलेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

शाम 4:30 बजे ग्राम पंचायत मालवर्वे में रणसिंह बाबा के विशाल मेला कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे मालवर्वे से पोहरी के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment