न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर के 40 कृषि छात्रों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों के साथ गतदिवस को कृषि विज्ञान केंद्र पर भ्रमण किया एवं केंद्र पर संचालित विभिन्न कृषि अनुसंधान एवं विस्तार की गतिविधियों पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर छात्रों को स्वच्छता गतिविधि की शपथ दिलाई गई। अंकुर अभियान के बारे में जागरूकता एवं वृक्षारोपण को प्रोत्साहन में सहभागिता के लिए बतलाया गया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी जानकारी देते हुए केंद्र की विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का अवलोकन कराया तथा समन्वित कृषि प्रणाली इकाई के अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, अमरूद संतति इकाई, टमाटर बीज उत्पादन एवं प्रजनक बीज उत्पादन के बारे में भी केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा विस्तार से जानकारी दी। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव ने बताया कृषि उद्यमिता एवं रोजगार के बारे में छात्रों को आत्मनिर्भर भारत के अभियान के बारे में भी जानकारी केंद्र के विभिन्न विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा बतलाई गई ।
No comments:
Post a Comment