न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी,-अंकुर अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी में शासकीय उ.कन्या विद्यालय पुरानी शिवपुरी आदर्श नगर के अध्यापकगणों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर खमेर, नीम इत्यादि पौधों को लगाया गया तथा वायुदूत ऐप के माध्यम से फ़ोटो अपलोड भी किये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव एवं डॉ.पुष्पेंद्र सिंह द्वारा भी केंद्र पर वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने 45 पौधों को रोपकर वायुदूत एप पर अपलोड भी किया।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.भार्गव ने जन सामान्य से अपील की है। इस वर्षा के मौसम में सभी स्वयं की भूमि, जनसामान्य परिसर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें एवं वायुदूत ऐप के माध्यम से पौधे को पंजीयन करते हुए अपलोड करें एवं आगामी एक माह एवं 2 माह बाद भी लगाए गए पौधों की फोटो अपलोड करें तथा लगाए पौधों की देखभाल के लिए सुरक्षा बागड़ या सुरक्षा शेड भी स्थापित करें। जिससे पौधे बड़े होकर तैयार हो सके। पर्यावरण में लाभकारी हो सके। पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए शिवपुरी जिला प्रदेश में अंकुर अभियान में अव्वल रहा है। हमें इस स्थान को बरकरार रखते हुए और अधिक पौधे लगाना है। खेतों की मेढ़ो पर फल वृक्ष लगाएं तथा कृषिवानिकी में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संवारने में अपना सहयोग प्रत्येक व्यक्ति को जरूर देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment