नशा का त्याग करें और स्वच्छ व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 30, 2022

नशा का त्याग करें और स्वच्छ व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

द संस्कार न्यूज 30जुलाई2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मद्य निषेध के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत नरवर के ग्राम करही के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल करही एवं ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में ग्राम करही के युवा सरपंच मोहित भार्गव ने ग्रामवासियों एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा का त्याग करें और स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। स्वच्छ समाज के निर्माण के लिये नशा पान संबंधी आदतों को त्यागना जरूरी है। नशे से हमारा स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है। युवाओं में नशा का चलन लगातार बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। इस बुरी लत से निजात दिलाने के लिये लोगों को जागरूक होना जरूरी है।
कलापथक दल के कलाकार श्री विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि यदि बड़े नशा करते हैं तो उससे बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चे अपने समाज के बड़े व बुजुर्गों की गतिविधियों से प्रेरित होते हैं। इसलिये हम सभी को नशा सेवन करने से बचना चाहिए। ताकि देश की नौजवान पीढ़ी को नशा की बुरी लत से बचाया जा सके। इसी उद्देश्य से नशा मुक्ति को लेकर शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment