आयुष सुविधा का घर बैठे लाभ ले रहे हैं नागरिक। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 30, 2022

आयुष सुविधा का घर बैठे लाभ ले रहे हैं नागरिक।

द संस्कार न्यूज 30जुलाई2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, -आयुष विभाग द्वारा जन-सामान्य को घर बैठे चिकित्सा सुविधा देने के मकसद से आयुष क्योर टेली-मेडिसिन एप विकसित किया गया है। एप से घर बैठे नि:शुल्क लाइव वीडियो कॉल पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सुविधा विकसित की गई है।
योजना में आयुष की 3 विधा-आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस एप को अब तक 50 हजार से अधिक नागरिकों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। विभाग ने इस योजना को वैद्य आपके द्वार योजना का नाम दिया है। आयुष क्योर एप को राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये "स्कॉच अवार्ड'' भी प्रदान किया जा चुका है।
विज्ञापन
2nd हैंड लैपटॉप और प्रिंटर लेने हेतु सपर्क करे
9098394033

No comments:

Post a Comment