न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़ - अंकुर अभियान के तहत राज्यमंत्री श्री सुरेश जी ने बैराड़ थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया । और थाना परिसर में आम ,नीम ,पीपल , वट के पेड़ों का रोपड़ अपने कर कमलों से किया ।
इस मौके पर बैराड़ थाना प्रभारी श्री सतीश चौहान , उप निरीक्षक भार्गव ,उप निरीक्षक पूर्णिमा लाम्बे स उ नि रमेश सिंह कुशवाह ,प्रमोद तिवारी , दशरथ सिंह राजपूत ,सतेंद्र तिवारी,नरेंद्र कुमार पाण्डेय ,भूपेंद्र धुर्वे, नवल सिंह ,प्रदीप ,रंजीत , भूपेंद्र गुप्ता, राजकुमार माहोर, रंजीत सिंह रावत, महिला आर. सपना नामदेव ,वैशाली श्रीवास्तव, वर्षा जाटव,नेहा शुक्ला आदि मौजूद रहे ।
बीजेपी नगर मंडल बैराड़ से तुलाराम यादव ,रामबाबू मंगल ,मताचरण शर्मा , राजकुमार शर्मा ,विजय यादव ,विक्की मंगल , पदम रावत ,रामू गुप्ता जनवेद बर्मा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment