न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिले में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के द्वारा भी युवाओं एवं समाजसेवी संस्थाओं से पौधे लगाने की अपील की गई है। जिसके तारतम्य में शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा युवाओं को साथ लेकर नीम, आंवला एवं पीपल के एक दर्जन से अधिक पौधे बाणगंगा मंदिर परिसर में लगाए गए।
इस पौधारोपण अभियान में आज ऐसे युवा आगे आए जिन्होंने जिंदगी में पहली बार पौधा रोपित किया एवं वायुदूत ऐप पर अपलोड किया। इसका कारण कोरोना महामारी को देखते हुए जो ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और लाखों जिंदगियां दांव पर लग गई थी ऐसी पुनरावृति भविष्य में ना हो इसको देखते हुए पौधा जरूर लगाएं। कार्यक्रम में मैकेनिक अर्जुन शाक्य एवं सुनील शाक्य की टीम के द्वारा आंवले के पौधे रोपित किए गए। युवा अस्तित्व सिंह जादौन के द्वारा पीपल पौधा रोपित किया और आजीवन उस पौधे की रक्षा करने की कसम खाई।
अंकुर अभियान में पौधा वायुदूत ऐप पर लगाने के समय की फोटो एवं जब पौधा 1 महीने का हो जाएगा उसके बाद की भी फोटो उसमें अपलोड की जाएंगी। संस्था की टीम के द्वारा अन्य समाजसेवी संस्थाओं, युवाओं सभी से अपील की है कि अंकुर अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी करें और हमारी शिवपुरी को फिर से हरी भरी शिवपुरी बनाएं, पर्यावरण को बचाए। संस्था के संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था काफी वर्षों से पर्यावरण के लिए काम कर रही है और हर साल पौधारोपण खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों को फल वाले पौधे देकर उसकी जिम्मेदारी दी जाती है जिससे कि वह पौधा अच्छे से वृद्धि करें और पर्यावरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
No comments:
Post a Comment