न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक मुख्यालय ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में पात्रता पर्ची वितरणके लिए अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। पोहरी में नगर परिषद बैराड़ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता द्वारा हितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया एवं हितग्राहियों से राशन मिलने की जानकारी ली गई। इस अवसर पर एसडीएम जे पी गुप्ता ने पात्रता पर्ची वितरण करते हुए हितग्राहियों को बताया कि अब इन सभी हितग्राहियों को राशन दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि पूरी जनपद के अंतर्गत करीब 2500 गरीबों को राशन कार्डों के अलावा चिन्हित कर पात्रता पर्ची प्रदान कर खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है नगर परिषद सीएमओ भदकारिया ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नगर के वार्डो में राशन कार्डों के अलावा 238 पात्रता पर्ची पर खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री आर.के.जोशी, सीएमओ श्री विष्णु भदकारिया, नगर परिषद उपयंत्री श्री के.एस.शर्मा, खाद्यान्न प्रभारी शिव सिंह रावत, नितेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं पात्रता पर्ची हितग्राही महिला-पुरुष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment