धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 16, 2020

धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा ।

द संस्कार न्यूज़ 16/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। पंजीयन हेतु निर्धारित किए गए 11 पंजीयन केन्द्रों पर प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में पंजीयन किया जाएगा। 
भू-स्वामी पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन के अलावा एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप, ई-उपार्जन कियोस्क कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाऐं से भी पंजीयन करा सकते है। पंजीयन केन्द्रों पर भू-स्वामी, सिकमी, कृषक एवं वन पट्टाधारी का पंजीयन किया जा सकेगा। सिकमी कृषक एवं वन पट्टाधारी का पंजीयन मात्र पंजीयन केन्द्र पर ही हो सकेगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक (राष्ट्रीयकृत एवं जिला केन्द्रीय बैक की शाखाओं के एकल खाते ही मान्य होगे), समग्र सदस्य आईडी (न होने की दशा में पैन कार्ड की प्रति), वनाधिकार पट्टाधारी के पट्टे, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रतियां अनिवार्य दस्तावेज रहेंगे।

No comments:

Post a Comment