न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 16 सितंबर को किया गया और इसके माध्यम से गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची वितरण और राशन वितरण के लिए महाअभियान शुरू किया गया है। जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर भी पात्रता पर्ची वितरण के लिए अन्ना उत्सव मनाया गया।
नगर परिषद पिछोर में 97 नई पर्ची जनरेट कर एसडीएम श्री के.आर.चैकीकर ने शहरी व सीईओ श्री पुष्पेंद्र व्यास द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूजा साहू, अर्चना तिवारी, शीला केवट, रुकसाना बेगम, ममता केवट, लक्ष्मी केवट एवं अन्य हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएमओ विनय कुमार भट्ट, जनपद पंचायत पीएम आवास प्रभारी वी.सी.सोनपाल सिंह यादव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment