द संस्कार न्यूज़ 5 सितंबर 2020
प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी फीस वसूलने के विषय में केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी सांसद के पी यादव जी को दिया ज्ञापननगर के निजी विद्यालय संचालकों द्वारा लॉकडाउन अवधी की भी ट्यूशन फीस जबरन वसूलने एवं ना देने की दशा में छात्र का भविष्य खराब करने एवं पीसी भी ना देने की धमकी दी जा रही है
शिवपुरी:: अभिभावकों द्वारा श्रीमान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन दीया एवं अभिभावकों ने कहा एक ही हमारे बच्चे नगर के विभिन्न प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत हैं किंतु अत्यंत दुख का विषय है कि गत लॉकडाउन अवधि में जहां हम लोगों के समस्त काम धंधे व्यापार आदि मुताबल थे वहीं दूसरी ओर निजी विद्यालय संचालकों द्वारा हम लोगों से हमारे बच्चों की भारी-भरकम फीस फीस लाख डाउन अवधि की जबरन वसूली जा रही है एवं इस हेतु हम लोगों पर भारी दबाव डालकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है
, यह की निजी विद्यालय संचालकों द्वारा हम अभिभावकों को खुलेआम एबी धमकी दी जा रही है कि यदि फीस शीघ्र जमा नहीं की गई तो छात्र का भविष्य बर्बाद कर देंगे एवं शाला त्याग प्रमाण पत्र भी विद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जाएगा यह कि जैसा कि माननीय जी को जीत है कि लॉकडाउन अवधि में भी शासन द्वारा हम अभिभावकों मध्यमवर्ग को किसी भी तरह की कोई राहत प्रदान नहीं हुई है ऐसे में बच्चों की भारी-भरकम स्कूल फीस मनमाने तौर पर जबरन वसूल किया जाना हम लोगों पर अत्याचार से कम नहीं है
यथा माननीय जी से पुनः अत्यंत विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि कृपया हमारी व्यथा समझते हुए लॉकडाउन अवधि 9 जून से 9 अगस्त तक की संपूर्ण फीस ट्यूशन फीस माफ किए जाने हेतु संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें यह हम सभी अभिभावक माननीय जी के आजीवन आभारी रहेंगे
अभिभावकों का नेतृत्व करते हुए पवन भार्गव संस्कार न्यूज़ प्रधान संपादक एवं अमित गोयल शिवम रेडीमेड एवं पूनम खान रशीद खान महावीर मुद्गल एवं अरविंद सरैया आशीष त्रिवेदी सुरेंद्र शर्मा हिना खान डॉक्टर खान समस्त अभिभावक उपस्थित
सभी उपस्थित अभिभावकों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी सांसद के पी यादव जी के समक्ष कहां की हम फीस नहीं देंगे अगर हमारे बच्चों पर कोई अनैतिक कार्रवाई की जाती है या परेशान किए जाते हैं तो इसके जिम्मेदार प्रशासन होगा और स्कूल प्रबंधक होंगे अगर ऐसा होता है हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे
No comments:
Post a Comment