द संस्कार न्यूज़ 05/09/2020
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में रेत के अवैध उत्खनन के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत थाना प्रभारी अमोला उनि. रविंद्र सिकरवार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि मुकेश दुबोलिया द्वारा अवैध रेत से भरी दो ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी अमोला उनि. रविंद्र सिकरवार को अमोलपठा चौकी क्षेत्र में अवैध रेत के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि मुकेश दुबोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशखेड़ा जाकर देखा तो पुलिया के नीचे नाले में एक नीले रंग का ट्रैक्टर जो नीले रंग की रेत से भरी हुई ट्राली को कहीं लेकर जाने की तैयारी कर रहा था, पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक दौड़ा और ट्राली वहीं छोड़कर कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर लेकर खेतों की तरफ भाग गया, जिसे पुलिस फोर्स की मदद से पकड़ने का हर संभव प्रयास किया परंतु रास्ते में गड्ढे एवं पानी भरा होने के कारण नहीं पकड़ा जा सका, उक्त अज्ञात ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के खनिज रेत भरकर ले जा रहा था, उक्त अज्ञात आरोपी ट्रैक्टर चालक का कृत्य धारा 379 आईपीसी एवं 4(1),21(1) खनिज अधिनियम 1957 का होने से उसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर रेत से भरी हुई ट्राली विधिवत जप्त की गई ।
इसी क्रम में आज रात्रि में चौकी प्रभारी अमोल पठा द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम थरखेड़ा से कोंढर गांव की तरफ अवैध रूप से रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली आरोपी ट्रैक्टर चालक मनोज पुत्र बद्रीप्रसाद शर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोंढर के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी एवं 4(1),21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
न्यूज़ बाय- दीपक शाक्य
No comments:
Post a Comment