पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने सभी थाना प्रभरियों को अवैध मादक पदार्थ रखने वालां पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके तारतम्य मे दिनांक 04.09.20 को थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही कर 09 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को दबोचकर एक मोटरसायकल जप्त कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी दिनारा उनि रिपुदमन राजावत को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक यूपी 93 बीए 5598 से अवैध रूप से गांजा छिपाकर बेचने के लिए झांसी से शिवपुरी तरफ आ रहे हैं उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी थनरा के सामने चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान एक मोटरसायकल पर दो लोग आते दिखे जिनमें से पीछे बैठा व्यक्ति पीठ पर पिठ्ठू बैग टांगे था, जो पुलिस को देखकर मोटरसायकल से उतरकर पिठ्ठू बैग लेकर भाग गया, पुलिस टीम ने माटरसायकल पर सवार अन्य व्यक्ति की घेराबंदी कर दबोचकर उसके कब्जे के पिठ्ठू बैग से 9 किलोगग्राम गांजा कीमत करीबन 90000 रू का विधिवत जप्त कर नाम पता पूछा तोक उसने अपना नाम सोनू उर्फ कोरोना पुत्र विजयराम साहू उम्र 25 साल निवासी उनाव गेट मोहल्ला, ऋषिकुंज स्कूल के पास चौकी उनावगेट थाना कोतवाली, जिला झांसी (उत्तरप्रदेश) का होना बताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर उसके साथी के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी का नाम अवधेश पुत्र लखन साहू निवासी झांसी (उत्तरप्रदेश) का होना बाताया, बाद आरोपी के कब्जे से मिले गांजे और एचएफ डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक यूपी 93 बीए 5598 को विधिवत बरामद किया गया, बाद दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना दिनारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि. रिपुदमन राजावत, चौकी प्रभारी थनरा सउनि विनोद गौतम, सउनि संजय भगत, प्रआर. ताराचंद, आरक्षक अरविंद, आशीष, जितेन्द्र, दीपेन्द्र, मनोज, पुष्पेन्द्र, रामवीर, मृत्युंजय, अंकित सिंह, मनीष, सैनिक राजेश और धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment