रायपुर में 7 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, सब्जी दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं, इस बार सख्ती ज्यादा

रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण सात दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown in Raipur) लागू कर दिया है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण सात दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown In Raipur) लागू कर दिया है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच लागू लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इस बार सब्जी दुकानों को भी अनुमति नहीं रहेगी। 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस नहींं छोड़ेगी।
रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। बैठक में कंटेनमेंट जोन बनाकर बंद का निर्णय लिया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए दूध की सप्लाई का काम होगा। दवा की दुकान, पेट्रोल और एलपीजी के सेंटर खुलेंगे। पेट्रोल सिर्फ एम्बुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ही दिया जाएगा। इस बार सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेगी। इसके अलावा बाकी सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगे ।
दुर्ग में 20 से 30 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन
दुर्ग जिले के छह नगरीय निकायों में 20 से 30 सितंबर के बीच टोटल लॉकडाउन रहेगा। इनमें नगर निगम दुर्ग, भिलाई, भिलाई चरोदा, रिसाली और नगर पालिका परिषद जामुल व कुम्हारी शामिल हैं। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान संबंधित इलाकों में शराब दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, बार सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे, लेकिन फल, सब्जी, दूध, मेडिकल और पेट्रोल पम्पों को शर्तों के साथ तय समय तक खुलने की अनुमति रहेगी। लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तय समय और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा नहीं किया तो प्रतिष्ठानों को 15 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment