न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत कृषक सहकारी सम्मेलन का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी द्वारा ग्राम टोडा में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबन्धन मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान मंत्री श्री भदौरिया ने लगभग दो दर्जन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये।
मंत्री श्री भदौरिया ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है, जिसमें प्रधानमंत्री के जन्म दिन को सप्ताह भर अनेक आयोजन कर मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयासों से किसान, मजदूर सहित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। हम लोग आज जहां बैठे है यही सही मायने में असली भारत है। सरकार द्वारा गांव, गरीब, बेरोजगारों को अनेक योजनाएं देकर बिजली व शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सहित अन्य सुविधाएं देकर मजबूत बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र में मूंगफली की पैदावार अच्छी होती है, उसको लेकर यहां काम किया जाएगा जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक गेंहू खरीदकर देश मे पहला स्थान प्राप्त किया है, यह किसान की दम पर ही सम्भव हो सका है। हम तरक्की के रास्ते पर तब बढ़ सकते है। जब ब्यक्ति, समाज व प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा तभी राष्ट्र आत्मनिर्भर होगा।
कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री एवं करैरा के पूर्व विधायक रणबीर सिंह रावत, पूर्व विधायक जसमन्त जाटव, कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी सम्बोधित कर शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन करेरा के प्रसिद्ध साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में करेरा के पूर्व विधायक रमेश खटीक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बती आदिवासी, पिछोर के जनपद अध्यक्ष लोकपाल सिंह लोधी, जगराम सिह यादव, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक श्री के के श्रीवास्तव, भैया साहब लोधी, राम गोपाल चैधरी, अरविंद बेड़र, महाराज सिंह लोधी, पीतम सिंह लोधी, मुकेश चैहान, संदीप माहेश्वरी, जयप्रकाश सोनी, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, नफीस खान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में करेरा के प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार जी एस बैरवा, उपायुक्त सहकारिता सुरेश सांवले, समिति प्रशासक देवेंद्र सिंह दांगी, शाखा प्रबंधक एसएस मिश्रा, समिति प्रबंधक टोडा शिवकुमार शर्मा, मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक भगवत सक्सेना उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment