आज इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 26, 2020

आज इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा ।


संस्कार न्यूज़ शिवपुरी, 26 अगस्त 2020/ 
11 के.व्ही. झांसी तिराहा, नीलघर चौराहा तथा 33 के.व्ही. माढ़ा फीडर पर 27 अगस्त 2020 को लाईन एवं ट्रासफार्मर शिफ्टिंग एवं आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयालपुरम, तारकेश्वरी काॅलोनी, नीलघर चौराहा, महल काॅलोनी, खेड़ापति काॅलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम काॅलानी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे माढ़ा, अकाझिरी एवं रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


No comments:

Post a Comment