आधुनिक डेयरी फार्मिग एवं दुग्ध प्रसंस्करण पर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु वेबिनार 29 से 31 अगस्त तक आमंत्रित। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 26, 2020

आधुनिक डेयरी फार्मिग एवं दुग्ध प्रसंस्करण पर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु वेबिनार 29 से 31 अगस्त तक आमंत्रित।

संस्कार न्यूज़ शिवपुरी26 अगस्त 2020
उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आधुनिक डेयरी फार्मिग एवं दुग्ध प्रसंस्करण पर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु तीन दिवसीय वेबिनार (ऑनलाइन प्रशिक्षण) शिवपुरी जिले के युवाओं हेतु 29 से 31 अगस्त 2020 तक आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 के संकमण को देखते इच्छुक युवा वेबिनार (प्रशिक्षण) हेतु पंजीयन जिला समन्वयक अनिल शर्मा के मोबाइल नम्बर 9993274801 के माध्यम से भी करा सकते है।
सेडमैप के जिला समन्वयक श्री अनिल शर्मा ने बताया कि इस वेबिनार में युवाओं को पशुओं की विभिन्न नस्ले, प्रजातियों की पहचान करना, दुधारू पशुओं के चयन की प्रक्रिया, आधुनिक डेयरी फार्म प्रबंधन हेतु आधुनिक तरीके से पशु आवास व्यवस्था एवं बुनियादी ढाचे के निर्माण की प्रक्रिया, पशुओं को आधुनिक तरीके से कृत्रिम गर्भाधान प्रक्रिया की जानकारी, पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही रोग नियंत्रण, भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न ऋण योजनाओं, अनुदान प्रक्रिया की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट प्रोफाइल, संतुलित पोषण आहार प्रबंधन, पोष्टिक आहार निर्माण प्रक्रिया एवं दुग्ध की गुणवत्ता का मूल्यांकन, टेस्टिंग प्रक्रिया, गांव स्तर पर दुग्ध का प्रसंस्करण कैसे करे, दुग्ध के विभिन्न उत्पाद निर्माण की अत्याधुनिक तकनीक के संबंध में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जाएगी। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) के जिला कार्यालय पर भी प्राप्त की जा सकती है।



No comments:

Post a Comment