राजगढ़ - वंदे मातरम् और भारत माता की जय जयकारों के साथ शहीद को दी अन्तिम विदाई शहीद मनीष विश्वकर्मा के अन्तिम दर्शन के लिए उमड़ा भारी जन सैलाब। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 26, 2020

राजगढ़ - वंदे मातरम् और भारत माता की जय जयकारों के साथ शहीद को दी अन्तिम विदाई शहीद मनीष विश्वकर्मा के अन्तिम दर्शन के लिए उमड़ा भारी जन सैलाब।


द संस्कार न्यूज़ -26/08/2020
 राजगढ़ ।बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के वीर जवान मनीष विष्वकर्मा (कारपेन्टर) को आज उनके गृह नगर खुजनेर में भारी जनसैलाब के बीच उन्हे अन्तिम विदाई दी गई। लोगो ने भारतमाता की जाय और वन्दे मातरम से पूरे खुजनेर को गुंजायमान कर दिया। 
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, ने खुजनेर पहुंचकर शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान सैना की टुकड़ी ने सलामी दी और शहीद का पूरे सम्मान के साथ मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार किया गया।
अमर शहीद की पार्थिव देह को लेकर सेना के वाहन ने आज जैसे ही भोपाल से राजगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किया करीब 130 कि.मी. की यात्रा में जगह-जगह जन समूह ने सड़क के दोनो और खड़े होकर श्रद्धाजंलि दी। वन्दे मातरम और भारत माता की जयकार की। पीलूखेड़ी कुरावर बोड़ पचोर और खुजनेर में जनसमूह ने शहीद को श्रद्धाजंलि दी। सभी कास्बों को शहीद के पोस्टारों बैनरों से पाट दिया गया। 
शहीद के बड़े भाई ने उनका अन्तिम संस्कार किया इस दौरान सांसद श्री रोड़मल नागर विधायक गण जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment