कांग्रेस उपचुनाव में युवा चेहरे पर भरोसा दिखाने के मूड में लोग। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 26, 2020

कांग्रेस उपचुनाव में युवा चेहरे पर भरोसा दिखाने के मूड में लोग।


 
 
द संस्कार न्यूज 26/08/2020
पोहरी। आगामी उपचुनाव को लेकर नेताओं में दिनों दिन सरगर्मियों बढ़ती जा रही हैं। पोहरी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा कि स्थिति तो लगभग तय मानी जा रही है और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरना निश्चित है। वहीं बात कांग्रेस की करें तो यहां पर कांग्रेस बहुत फूंक-फूंककर पांव रखती हुई दिखाई दे रही है। इसका कारण है कि कई कांग्रेस नेता पूर्व में ङ्क्षसंधिया समर्थक रहे हैं इसलिए कांग्रेस को आशंका है कि कहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद वह कांग्रेस को छोड़ न दें। ऐसी स्थिति में कांग्रेस की ओर से मजबूती से दावेदारी ठोकने वालों में ब्राह्मण समाज से हरबिल्लभ शुक्ला वहीं धाकड़ समाज से इंजी. शिशुपाल वर्मा, प्रद्युम्न वर्मा, एड. आनंद धाकड़ सहित अन्य नाम शामिल हैं। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान इस बार साफ-स्वच्छ छवि के युवा नेता पर भरोसा दिखाने के मूड में दिख रही है। जिन युवा चेहरों पर हाईकमान विचार कर रहा है उस पैनल में युवा नेता शिशुपाल वर्मा का नाम भी शामिल है। साफ-स्वच्छ छवि के ईमानदार और जमीन से जुड़े युवा नेता शिशुपाल वर्मा पर कांग्रेस अपना भविष्य दांव लगा दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। यह बात हम नहीं कर रहे, बल्कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के बाद यह बात हमारी टीम के समक्ष क्षेत्रवासियों से सामने आई है। बता दें कि शिशुपाल वर्मा व उनके परिवार का क्षेत्र में अच्छा खासा वर्चस्व है और इनका हर वर्ग के लोगों के साथ जुड़ाव है, साथ ही बड़ा परिवार होने के चलते पारिवारिक संबंधों का फायदा भी इन्हें मिलता है जो कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है। पूर्व के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा मिला था और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री हासिल हुई थी। अब यदि कांग्रेस से शिशुपाल वर्मा को मौका मिलता है तो इसका फायदा फिर से कांग्रेस और शिशुपाल वर्मा को मिलना तय है।

No comments:

Post a Comment