कलेक्टर द्वारा दो व्यक्ति की कुंए में डूबकर मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रूपए के मान से कुल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गई है। उक्त सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि के तहत स्वीकृत की गई है।
डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता ने बताया कि तहसील खनियांधाना के ग्राम हसर्रा निवासी मृतक कु.स्वार्ती पुत्री संजम पाल की कुंए में डूब जाने के कारण मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पिता संजम पाल पुत्र हजारी लाल को दो लाख रूपए तथा ग्राम राजापुर (गूडर) निवासी मृतक चिल्लाबाई पत्नि रामदास लोधी की कुंए में डूब जाने के कारण मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पति रामदास लोधी पुत्र रामा लोधी को 2 लाख रूपए कुल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
No comments:
Post a Comment