सीसी घोटाला सचिव और इंजीनियर ने मिलकर कर डाला। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 26, 2020

सीसी घोटाला सचिव और इंजीनियर ने मिलकर कर डाला।

द संस्कार न्यूज़ पोहरी 26/08/2020
 पंचायत टोडा जनपद पंचायत पोहरी मैं सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से सीसी रोड का निर्माण होना था जो कुंगर्राज धाकड़ के घर से बनवारी लाल धाकड़ के घर तक सीसी रोड़ कि लागत 446850 है जो करीबन 135 मीटर डालना थी जिसमें से सचिव महोदय ने सिर्फ 30 से 40 मीटर सीसी रोड ही डाली है सीसी रोड में एकदम घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया है अब यहां के युवा अपने खेतों तक जाने के लिए बची हुई जो सीसी रोड है उसमें जो कीचड़ मच रही है उसको साफ स्वयं कर रहे हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई एक सीसी रोड है हैरानी की बात यह है कि एसीसी का भुगतान सरकारी कागजों में 2018 में ही हो चुका है यानी कि सीसी रोड 2018 में ही सरकारी कागजों में ढल चुकी है और उसका भुगतान सचिव और सरपंच द्वारा कर लिया गया है

No comments:

Post a Comment