प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे सुरक्षित जगह यहां ना कोई पुलिस का डर ना किसी के घर वालों का डर प्रेमी जोड़ा रहता है सुरक्षित गांव वाले करते हैं हिफाजत - The Sanskar News

Breaking

Thursday, August 20, 2020

प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे सुरक्षित जगह यहां ना कोई पुलिस का डर ना किसी के घर वालों का डर प्रेमी जोड़ा रहता है सुरक्षित गांव वाले करते हैं हिफाजत

 द संस्कार न्यूज़ 20 अगस्त 2020

देशभर में आए दिन प्रेमी जोड़ों की हत्या की खबरें सुनने को मिलती रहती है, क्योंकि भारतीय संस्कृति में किसी दूसरे धर्म में या परिवार की बिना रजमंदी के शादी करना अच्छा नहीं माना जाता और इसी प्रथा की भेंट हर साल तमाम प्रेमी जोड़ों की हत्या कर दी जाती है. अपने परिजनों से जान की डर के वजह से तमाम प्रेमी जोड़े घर छोड़कर भाग जाते हैं बावजूद इसके उन्हें पकड़ कर तरह तरह की यातनाएं दी जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर से भागे प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है.

जहां न उन्हें समाज का कोई डर रहता और ना ही किसी के पकड़े जाने का. यही नहीं यहां के लोग किसी मेहमान की तरह ही उनकी आव भगत भी करते हैं.

हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के कुल्ली में बसे शंगचूल महादेव मंदिर की. जो प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के शांघड़ गांव में यह परंपरा है. इस गांव में शंगचूल महादेव की सीमा तक अगर कोई प्रेमी जोड़ा पहुंच जाता है तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस गांव में भागकर आए प्रेमी जोड़े को रहने खाने की उचित व्यवस्था की जाती है.

साथ ही उनकी जमकर मेहमान नवाजी होती है. गांव के लोग देवता के आदेशों के तहत इन लोगों की रक्षा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब पांडव अज्ञातवास में इस इलाके में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें यहां शरण दी. लेकिन उनका पीछा करते हुए कौरव भी यहां पहुंच गए. जिसके बाद शंगचूल महादेव ने उन्हें गांव में घुसने से रोक दिया. महादेव ने कहा यहां जो मेरी शरण में आएगा उसकी रक्षा मैं करूंगा.

समुद्र के बीचोंबीच शार्क की पीठ पर बैठकर हैरतअंगेज स्टंट करते दिखा ये शख्स, देखें वीडियो

ये हैं भारत की पांच भूतिया जगह, जहां जाने के नाम पर थरथर कांपने लगते हैं लोग

उसके बाद आज सदियां बीत जाने के बाद भी यहां यही परंपरा चली आ रही है और इस गांव के लोग इसी परंपरा के मुताबिक भागे हुए प्रेमी जोड़ों की हिफाजत करते हैं. यही नहीं इस गांव में पुलिस को भी इंट्री नहीं मिलती और ना ही कोई मांस, शराब, चमड़े के सामान को इस गांव में ला सकता है.

ये है दुनिया का सबसे मनहूस गाना, जिसे सुनकर खुदकुशी कर लेते थे लोग

बताया जाता है कि पांडवों का पीछा करते हुए जब कौरव इस गांव में पहुंच गए तो महादेव के डर से कौरव वापस लौट गए. इसके बाद से यहां परंपरा शुरू हो गई और यहां आने वाले भक्तों को पूरी सुरक्षा मिलने लगी. कहते हैं कि जब तक मामले का निपटारा न हो जाए ब्राह्मण समुदाय के लोग यहां आने वालों की पूरी आव भगत करते हैं.

बुजुर्ग महिला की झोपड़ी पर बोला बंदरों ने हमला, जेवर और कैश लेकर हुए फरार

उनके रहने से खाने तक की पूरी जिम्मेवारी यहां के लोग ही उठाते हैं. इस गांव में कोई व्यक्ति हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर सकता. यही नहीं किसी से ऊंची आवाज में बात करना भी इस गांव में निषेध है. यहां देवता का ही फैसला मान्य होता है.

No comments:

Post a Comment