मुरैना 55 साल के बूढ़े सरपंच को 16 साल की नाबालिक लड़की से शादी करना पड़ा महंगा फिर क्या हुआ खबर पढ़ें - The Sanskar News

Breaking

Thursday, August 20, 2020

मुरैना 55 साल के बूढ़े सरपंच को 16 साल की नाबालिक लड़की से शादी करना पड़ा महंगा फिर क्या हुआ खबर पढ़ें

 दा संस्कार न्यूज़ 20 अगस्त 2020

अगर हम बात करे पुराने समय की भारत मे पहले छोटी सी उम्र मे लडकियों की शादी करदी जाती थी भारत मे बाल विवाह का प्रचलन था और कभी कभी तो लडकियों की शादिया उनसे उम्र मे बहुत ज्यादा बड़े लडको से भी करदी जाती थी ये तो हमने आपको पुराने समय के बारे मे बताया है लेकिन आज हम ऐसा ही एक मामला लेकर आये है सरकार ने नाबालिग लडकियों की शादी पर बेन लगा दिया है फिर भी भारत के लोग इस कुप्रथा कैसे न कैसे निभा ही लेते है आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे मे बताने जा रहे है .

इस घटना के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरेना जिले के एक गाँव मे 16 साल की लड़की की शादी 55 साल के आदमी से करायी जा रही थी. ये आदमी गाँव का सरपंच था.

ये मामला बहराल जागीर पंचायत के शादीशुदा सरपंच जगन्नाथ मावई का है. .अब हम आपको पूरी घटना के बारे मे बताते है .

जगन्नाथ मुरेना के एक गाँव मे 16 साल की लड़की से शादी करने जा रहा था ,वो आदमी अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी को लेकर शर्म महसूस करने की बजाय इतना उत्सुक था कि उसने तो दुल्हन को हेलीकाप्टर मे ले जाने की तैयारी भी की थी. जानकारी के अनुसार सरपंच ने जिले कलेक्टर से अनुमति भी ले ली थी दुल्हन को हेलीकाप्टर मे ले जाने की.पर किसी गाँव वाले ने उस आदमी की शिकायत जिले कलेक्टर से कर दी की वो जिस लड़की से शादी कर रहा हो वो नाबालिग है .

इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने कार्यवाही की और जब पता चला की ये सब सच है तो कलेक्टर ने सरपंच को उसके पद से हटा दिया और 19९३ की धारा उस पर लगा दी .

ये भी पता चला है की जगन्नाथ ने कलेक्टर से खेर हुसैनपुरा और अपने गाँव बहरहारा मे हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति ली थी पर इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को भेजा उसके गाँव मे जब तहसीलदार ने बताया लड़की नाबालिग है तो कलेक्टर ने तुरंत शादी को रुकवाया और आपको ये जानकार और भी आश्चर्य होगा की लड़की ने 2010 मे ही पहली कक्षा मे दाखिला लिया था . जिला पंचायत की कार्यपालिका सोनिका मीना ने बताया की हमने मावई के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और अब मावई 6 सालो तक सरपंच पद के लिए खड़ा नहीं हो सकता है क्यूंकि नाबालिग की शादी कराना एक बहुत ही गिनौना अपराध है .

No comments:

Post a Comment