भारतीय राजदूत ने ऐसा क्या ,ट्वीट किया उससे उत्तर कोरिया मीडिया में हो रही है तारीफ चैनल और अखबारों में बनी हेडलाइंस - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 18, 2020

भारतीय राजदूत ने ऐसा क्या ,ट्वीट किया उससे उत्तर कोरिया मीडिया में हो रही है तारीफ चैनल और अखबारों में बनी हेडलाइंस

द संस्कार न्यूज़ 18 जुलाई 2000

प्‍योंगयांग: अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naendra Modi) के नेतृत्व में भारत (Prime Minister) के बढ़ते रुतबे का असर कहें या कुछ और कि उत्तर कोरिया (North Korea) में भारतीय राजदूत का बधाई संदेश राष्ट्रीय महत्व की खबर बन गया है. इस संदेश को न केवल उत्तर कोरिया के सरकारी अखबारों में जगह दी गई है, बल्कि टीवी पर भी प्रसारित किया गया है.

आमतौर पर उत्तर कोरिया विदेशी राजनयिकों के संदेशों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता, इसलिए भारत के मामले में ऐसा करके उसने सभी को चौंका दिया है और इस पर अब चर्चा भी शुरू हो गई है. दरअसल, भारतीय राजदूत अतुल एम गोतसर्वे (Atul Malhari Gotsurve) ने तानाशाह किम जोंग उन को मार्शल बनाए जाने के 8 साल पूरे होने के मौके पर उन्‍हें बधाई संदेश और फूलों का गुलदस्‍ता भेजा था.

उत्‍तर कोरिया के सरकारी चैनल पर प्राइम टाइम में भारत का जिक्र हुआ और भारतीय राजदूत का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया. इसके अलावा, प्रमुख सरकारी अखबार 'रोडोंग स‍िनमुन' (Rodong Sinmun) में भी इसे प्रमुखता के साथ जगह दी गई. गौरतलब है कि भारत उन चंद देशों में शामिल है, जिसके उत्तर कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते रहे हैं. कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए भारत ने लंबे समय तक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.

No comments:

Post a Comment