द संस्कार न्यूज़ 18 जुलाई 2000
प्योंगयांग: अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naendra Modi) के नेतृत्व में भारत (Prime Minister) के बढ़ते रुतबे का असर कहें या कुछ और कि उत्तर कोरिया (North Korea) में भारतीय राजदूत का बधाई संदेश राष्ट्रीय महत्व की खबर बन गया है. इस संदेश को न केवल उत्तर कोरिया के सरकारी अखबारों में जगह दी गई है, बल्कि टीवी पर भी प्रसारित किया गया है.
आमतौर पर उत्तर कोरिया विदेशी राजनयिकों के संदेशों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता, इसलिए भारत के मामले में ऐसा करके उसने सभी को चौंका दिया है और इस पर अब चर्चा भी शुरू हो गई है. दरअसल, भारतीय राजदूत अतुल एम गोतसर्वे (Atul Malhari Gotsurve) ने तानाशाह किम जोंग उन को मार्शल बनाए जाने के 8 साल पूरे होने के मौके पर उन्हें बधाई संदेश और फूलों का गुलदस्ता भेजा था.
No comments:
Post a Comment