द संस्कार न्यूज़ 18 जुलाई 2020
नौवीं के छात्र कृतार्थ राठौर ने बताया नानी और मामा रात एक बजे सोने चले गए। आधे घंटे बाद कुछ काटने की आवाज आई। मैं डंडा लेकर बाहर आया तो देखा तीन बदमाश मेरी साइकिल का ताला तोड़कर चेन काट रहे थे।
कृतार्थ ने कहा कि मैंने एक हाथ से साइकिल पकड़ी और दूसरे से बदमाश को भगाने लगा। उसने ब्लेड निकाली और मेरे हाथ पर मारने लगा। मैं तेज-तेज से चिल्लाने लगा। तभी मामा गैलरी में आ गए उन्हें देखकर तीनों बदमाश भाग गए।
कृतार्थ की नानी दीप्ति बोड़ाने ने बताया कि आठ दिन में चोरी की यह तीसरी वारदात है। आठ दिन पहले घर में पीछे से एक चोर आ गया था। वह मोबाइल उठाने की कोशिश कर रहा था, तभी चोर का पैर कृतार्थ के पैर पर पड़ गया। जिससे कृतार्थ चीखा तो चोर भाग गया था। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले पास में रहने वाले एक किराएदार के घर से बदमाश साइकिल चुरा ले गए थे। वहीं इस घटना के उजागर होने के बाद इलाके में बच्चे के साहस की प्रशंसा हो रही है।
No comments:
Post a Comment