द संस्कार न्यूज़ 18 जुलाई 2020
भोपाल: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में गए 4 महीने हो गए हैं लेकिन कांग्रेस नेता उनके जाने का दर्द आज भी नहीं भूला पाए हैं। आम जन से लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए उनका यूं बीजेपी में जाना किसी सदमें से कम नहीं है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल पूछा है कि कांग्रेस में इतना मौका मिलने के बावजूद बिना किसी से बातचीत किए उन्होंने पार्टी का साथ क्यों छोड़ दिया। वहीं उपुचनाव से पहले दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है।

बता दें कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर मुझे दुख है लेकिन ज्यादा दुख इस बात का है कि वे उस पार्टी में शामिल हो गए, जहां नेताओं की नहीं चलती। मैंने कई बार सिंधिया से कहा था कि मैं और कमलनाथ 73-74 वर्ष के हैं। आने वाले कुछ सालों में आपको ही राजनीति करनी है। लेकिन उनमें सब्र नहीं था। उन्हें तो केंद्र में मंत्री बनना था। जबकि जब वे कांग्रेस में थे तो मुरैना से लेकर मंदसौर तक उनकी ही चलती थी।
No comments:
Post a Comment