भौंती की प्रकृति गुप्ता छठवें, मुस्कान 7वा, धर्मेंद्र और सोनू 8वें, शिवांगी और वंशिका 9वें, प्रियांशु और प्रियांशु 10वें स्थान पर
शिवपुरी। एमपी बोर्ड का 10वीं का नतीजा शनिवार को जारी हुआ। प्रावीण्य सूची में प्रदेशभर के 360 विद्यार्थी आने में सफल रहे। जिसमें शिवपुरी जिले के 8 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में शामिल होकर शिवपुरी को गौरवांवित किया है। भौंती की प्रकृति गुप्ता ने छठवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं दिनारा की मुस्कान गुप्ता 7वें स्थान पर। बदरवास के धर्मेंद्र माझी और सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी के सोनू यादव ने 8वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि पिछोर की शिवांगी गुप्ता और कोलारस की वंशिका अग्रवाल 9वें स्थान पर हैं। जबकि शिक्षा भारती के प्रियांशु जाटव और सरस्वती विद्यापीठ के नीतेश रावत को 10वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सर्वाधिक पांच छात्र गुना जिले के हैं।
वहीं जिला स्तर पर 6 विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि तीन विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 8 विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों में संजना यादव, कशिश राजपूत, प्रणव गौतम, सचिन वर्मा, सौरभ धाकड़ पुत्र केदार सिंह धाकड़, सौरभ धाकड़ पुत्र राजेंद्र धाकड़ निवासी कोलारस शामिल हैं। संजना और कशिश डिवाईन प्रोमीनेंट स्कूल शिवपुरी की छात्राएं हैं। जबकि प्रणव बाल शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल सचिन और सौरभ धाकड़ शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल शिवपुरी के छात्र हैं। वहीं सौरभ धाकड़ कोलारस के मालवा एज्यूकेशन अकेडमी हाईस्कूल कोलारस के छात्र हैं। द्वितीय स्थान पर निक्की रजक गर्वमेंट हायरसेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल नम्बर 1, मयंक धाकड़ और शैलेंद्र धाकड़ न्यू पैराडाईज हाईस्कूल बैराड के छात्र हैंं। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रिंस कुशवाह भारतीयम पब्लिक हाईस्कूल नरवर, आरती रावत शीतला हायरसेकेंडरी स्कूल नरवर, निशा राठौर, लॉर्ड लाकेश्वरी हायरसेकेंडरी स्कूल बैराड़, सलोनी धाकड़ न्यू पैराडाईज हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़, सोनम धाकड़ न्यू पैराडाईज हाईस्कूल बैराड़, अभिनंदन जैन चाणक्य अकेडमी पब्लिक हाई स्कूल कोलारस, अंजली रावत शिक्षा भारती बाल निकेतन हाई स्कूल शिवपुरी, जयेंद्र कुशवाह शासकीय बालक हायरसेकेंडरी स्कूल नरवर शामल हैं।
प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर 15 विद्यार्थी
हाईस्कूल की प्रदेश स्तर की जो प्रावीण्य सूची जारी हुई उसके अनुसार प्रदेश स्तर पर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर 15 विद्यार्थी हैं। जिनमें से सभी ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन 15 विद्यार्थियों में गुना जिले के शत प्रतिशत अंक पाने वाले पांच विद्यार्थी हैं।
No comments:
Post a Comment