छुप कर मिलना पड़ा महंगा गांव वालों ने पकड़ कर ऐसी की हरकत लड़की लड़का ने सपनों में भी नहीं सोचा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 4, 2020

छुप कर मिलना पड़ा महंगा गांव वालों ने पकड़ कर ऐसी की हरकत लड़की लड़का ने सपनों में भी नहीं सोचा

 

दा संस्कार न्यूज़ 5 जुलाई 2020

NAWADA : नवादा के मेसकौर में एक प्रेमी युगल को अकेले में मिलना महंगा पड़ा.ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जबरदस्ती शादी करवा दी. वहीं लड़के के परिजनों ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लड़की नवादा के मेसकौर के गंगाबारा में अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करती थी. इसी बीच लड़की का प्रेम प्रसंग कोलडीहा गांव के रहने वाले आशीष कुमार के साथ चलने लगा. दोनों पांच महीने से फोन से जुड़े थे. इसी को लेकर गुरुवार को लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने गंगाबारा गांव पहुंच गया.

तभी ग्रामीणों की नजर प्रेमी युगल पर पड़ी और ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तीजनक हालत में पकड़ लिया और लड़की के घर ले गए.

ग्रामीण लड़के के साथ मारपीट करने लगे, पर दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. काफी देर बात लड़की के परिजनों के समक्ष हिन्दू रीतिरिवाज से दोनों की शादी कर दी गई. वहीं लड़के के परिजनों को जब पता चला तो वे मेसकौर थाना पहुंचे और शादी नहीं मानने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

No comments:

Post a Comment