दा संस्कार न्यूज़ 5 जुलाई 2020
NAWADA : नवादा के मेसकौर में एक प्रेमी युगल को अकेले में मिलना महंगा पड़ा.ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जबरदस्ती शादी करवा दी. वहीं लड़के के परिजनों ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लड़की नवादा के मेसकौर के गंगाबारा में अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करती थी. इसी बीच लड़की का प्रेम प्रसंग कोलडीहा गांव के रहने वाले आशीष कुमार के साथ चलने लगा. दोनों पांच महीने से फोन से जुड़े थे. इसी को लेकर गुरुवार को लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने गंगाबारा गांव पहुंच गया.
तभी ग्रामीणों की नजर प्रेमी युगल पर पड़ी और ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तीजनक हालत में पकड़ लिया और लड़की के घर ले गए.
No comments:
Post a Comment