शिवपुरी। स्वास्थ्य महकमे ने शनिवार को बुलेटिन जारी किया जिसमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिससे शहर में हडकंप के हालात निर्मित हो गए हैं। शहर के सिद्धेश्वर इलाके में रहने वाली आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी की वृद्धा मां बीते रोज पॉजिटिव आई हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था कि उनके पति और उनके बेटी जो ग्वालियर से देखने आई थी उसकी रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा भिंड में पदस्थ बैंक मैनेजर की बहन की शादी के बाद बैंक मैनेजर पॉजिटिव आया तो अब वहीं उनके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसी तरह शहर की पॉश श्रीराम कालोनी में दो पॉजिटिव सामने आए हैं तो वहीं आईटीआई के पास एक जबकि कमलागंज इलाके में एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस तरह आज आए 103 सेंपल की ग्वालियर से रिपोर्ट में 94 नेगेटिव हैं जबकि 9 पॉजिटिव हैं। ट्रूनेट मशीन पर 18 में से दो संदिग्ध पाए गए हैं बाकी निगेटिव हैं। इधर पांच मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इस तरह 34 मरीज अब तक सहीं हो चुके हैं।
गांवों में भी दी दस्तक
कोरोना शहर के अलावा अब गांवों में भी दस्तक देना शुरू कर दी है। ग्राम टौंका सहित पोहरी के मानपुर में भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे अब गांव गांव में भी स्वास्थ्य टीम को सेंपलिंग करनी होगी जिससे गांवों में कोरोना का विस्फोट न हो सके।
No comments:
Post a Comment