मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर से बात कर रही है कांग्रेस, BJP बोली- PK क्या करेंगे? - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 2, 2020

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर से बात कर रही है कांग्रेस, BJP बोली- PK क्या करेंगे?


2 जून 2020 संस्कार न्यूज़ भोपाल

मध्यप्रदेश के जिन 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, वहां के चुनावी कैम्पेन के लिए प्रदेश कांग्रेस की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात चल रही है। पार्टी के विधायक पी. सी. शर्मा ने मंगलवार (2 जून) को यह जानकारी दी।

24 विधानसभा सीटों में से 22 सीटें उस वक्त खाली हुईं जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद उनके समर्थक रहे कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जबकि दो विधायकों के निधन की वजह से प्रदेश की दो सीटें रिक्त हैं। उपचुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

शर्मा ने पीटीआई से कहा, "24 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए हम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात कर रहे हैं। वह सर्वे करेंगे और चुनाव के लिए रूपरेखा तय करने व सोशल मीडिया की रणनीति तैयार करने में पार्टी की मदद करेंगे।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर ने पार्टी के लिए काम किया था। वह चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन और चुनावी मुद्दों पर पार्टी की मदद करेंगे।"

No comments:

Post a Comment