सनातन हिन्दू संघ का छत्तीसगढ़ राज्य मे कार्यकारिणी का गठन भवानी शंकर शर्मा

इसी परिक्षेप में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती मंगला जोशीजी, राष्ट्रीय प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री भवानी शंकर शर्माजी,श्री पवन भार्गवजी राष्ट्रीय महासचिव, श्री गौरव शर्माजी राष्ट्रीय सचिव, श्री करण पाठकजी ,श्रीमती आभा शर्माजी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, एवं श्रीमती मानसी एकबोटे जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, के तत्वावधान में आज दिनांक 1जून 2020 दिन सोमवार को कोविड-19 (कोरोना)हेतु जागरूकता सप्ताह का आयोजन dr. नीता शर्मा BHMS ,ICR (pune)होमियोपैथी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया,इसमे covid-19 से संबंधित सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उपायों की जानकारी दी गई।
तत्पचात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री भवानी शंकर शर्मा जी ,एवं नवमनोनीत सदस्यों के द्वारा ,छाछ, मास्क, एवं फलों का वितरण करीब करीब 1500 लोगो को किया गया इस संदर्भ में, हमारे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती डॉ आभा शर्मा जी के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुदीप खरे प्रदेश प्रभारी, वी शिवराम एवं श्री सुजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, कु.नेहा पटनायक प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी एवं कु.भूमिका और श्री उमामहेश्वर रॉव जी, श्री गोविंद रॉव जी ,श्री श्रीकांत जी, अभिषेक जी ,श्रीमती सत्यवती, श्रीमती सस्वती, श्रीमती धन लष्मीजी, श्रीमती कुसुमजी श्रीमती स्वाति जियाउर सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पहमारे प्रदेश सचिव श्री आई.पी.शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सम्माननीय सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही सफाई एवं चिकित्सा,पुलिस प्रशासन एवं हमारे मीडिया(पत्रकार)भाइयों का विशेष आभार प्रेषित किया गया जिन्होंने इस विषम परिस्थितियों के समय समाज में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment