*-बोली महिला, लंबे समय से आरोपी की थी उस पर नजर, रन्नौद पुलिस पर सुनबाई न करने के लगाए आरोप, एसपी से लगाई गुहार*
रन्नोद ; आरोपी को सरियों से जलाया गया है मारा पीटा भी गया है आरोपी से ₹100000 की लूट भी हुई है लेकिन पुलिस में 25000 रुपए की लूट ही दर्ज की गई है यह आरोप आरोपी ने रन्नौद थाने में दर्ज कराए हैं हो सकता है महिला अपने पति एवं परिवारजनों को बचाने के लिए यह आरोप लगा रही है या मामला कुछ और ही है यह हमने पिछले अंक में समाचार के माध्यम से प्रकाशित किया था लेकिन हुआ वही देखना यह है कि महिला के साथ बलात्कार हुआ यह लूट की घटना है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन महिला ने पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है देखना यह है कि पुलिस किस तरीके से इस मामले को हल करती है
जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बलात्कार के मामले को दबाने के लिए पुलिस पर पीड़िता के परिजनों पर लूट का मामला दर्ज किए जाने का आरोप लगाया गया है। कथित बलात्कार पीड़ित महिला द्वारा पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई है। जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग भी पीड़ित महिला द्वारा उठाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस कप्तान को जो अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उसमें उल्लेख किया गया है कि गांव का नरेंद्र श्रीवास्तव निवासी विजयपुरा जो कि गुना जिले में रहता था, लेकिन हाल ही में लॉक डाउन के कारण है अपने गृह गांव आया हुआ था, महिला ने दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले लंबे समय से उसे गलत नजर से देखते हुए उसका पीछा किया जा रहा था, साथ ही कुछ दिनों पहले युवक द्वारा महिला के साथ बलात्कार की घटना को भी अंजाम दिया गया। जब महिला ने इस पूरी घटना से अपने पति सहित परिजनों को अवगत कराया और वह पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रन्नोद थाना जा रहे थे, इसी दौरान आरोपी नरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को और उसके परिजनों को ना सिर्फ थाने जाने से रोका बल्कि इनके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दे दिया। जो शिकायत महिला द्वारा की गई है उसमें आगे उल्लेख किया गया है कि बलात्कार के मामले से बचने के लिए आरोपी युवक द्वारा पुलिस से सांठगांठ कर उसके पति और परिजनों पर फर्जी लूट का मामला दर्ज कराया गया है। महिला द्वारा इस मामले की मुख्यमंत्री के साथ साथ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को भी एक आवेदन दिया गया है। जिसमें पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment