आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देशकलेकटर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 6, 2020

आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देशकलेकटर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश
कलेकटर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

शिवपुरी, 06 मई 2020/ 
जिले में एक कोरोना वायरस मरीज सामने आया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है जहां पर चिकित्सकों की निगरानी में उसकी देखभाल की जा रही है। 
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर मरीज का चेकअप किया जाए। मरीज को और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को गुणवत्तायुक्त खाना दिया जाए। साथ ही वार्ड में साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।
  बुधवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने सीएमएचओ, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज ही डीन के साथ चर्चा कर कोविड वार्ड में वेंटिलेटर सुविधा, बीटीएम किट, पीपीई किट की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा, मेडिकल कॉलेज की डीन श्रीमती ईला गुजारिया, सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment