मध्यप्रदेश में 2 विभागों में देखने को मिलती है मनमानी सर्व प्रथम बिजली विभाग दूसरा शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सचिव गौरव शर्मा बामौर - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 6, 2020

मध्यप्रदेश में 2 विभागों में देखने को मिलती है मनमानी सर्व प्रथम बिजली विभाग दूसरा शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सचिव गौरव शर्मा बामौर

मध्यप्रदेश में 2 विभागों में देखने को मिलती है मनमानी सर्व प्रथम बिजली विभाग दूसरा शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सचिव गौरव शर्मा बामौर

संस्कार न्यूज़ भोपाल 06/05/2020
सनातन हिंन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं सहायक प्रभारी  गौरव शर्मा जी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के अनेकों जिलों में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी चल रही है,, गौरव शर्मा जी द्वारा बताया गया कि विशेषकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में चल रही है बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी,, शर्मा ने कहा कि अगर शहरी क्षेत्र की बिजली कटती है तो 3 से 4 घंटे में लाइट जुड़ जाती है, , पर ग्रामीण क्षेत्र की लाइट जब कट जाती है तो 5 से 10 दिन में जुड़ पाती है क्या ग्रामीण क्षेत्रों में इंसान नहीं रहते हैं क्या केवल शहर में ही इंसान निवास करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं करते हैं क्या बिजली विभाग के अधिकारी इतना भेदभाव क्यों करते हैं लोगों के साथ, , गौरव शर्मा जी द्वारा बताया गया कि जब कोई बिल की बात आती है चढ़ाने की तो बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीण में आकर ढिंढोरा पीटने लगते हैं, ,  गौरव शर्मा ने कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यक्ति बिल नहीं चढ़ाता है उस पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाए और जो व्यक्ति बिल चढ़ाते हैं उनको बिजली दी जाए एक व्यक्ति के साथ पूरे गांव को ना ढकेला जाए,,  शर्मा द्वारा बताया गया कि जब शहरी क्षेत्रों में कोई व्यक्ति बिजली का बिल नहीं चढ़ाता तो उसके कनेक्शन को काट दिया जाता ना की कॉलोनी एवं शहर की लाइट को नहीं काटा जाता, , ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिलता है की चंद व्यक्तियों की बिल ना चढ़ाने से बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और अनाप-शनाप बकते हैं और पूरे ग्राम की लाइट को काट देते हैं  यह नजारा शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास में देखने को मिलता है , , गौरव शर्मा जी ने कहा कि लोकतंत्र के हिस्से में अधिकार सभी को बराबर का है ए भेदभाव ना किया जाए जो विधिवत बिल चढ़ाते हैं उनको भरपूर लाइट दी जाए एक के साथ पूरा गांव को ना धकेला जाए, , गौरव शर्मा जी द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ प्राइवेट कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए हैं जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्याएं आ रही हैं, , शर्मा ने कहा कि पूरा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है, , प्राइवेट कर्मचारियों के ट्रांसफर में लगे हुए हैं, , शर्मा द्वारा कहा गया कि कुछ बिजली विभाग के अधिकारी 70 से 80 हजार की वेतन लेने वाले तो घर पर बैठते हैं कुछ बिचारे 4 से 5000 की नौकरी करने वाले दिन और रात ग्रामीण क्षेत्रों में खड़े रहते हैं प्राइवेट काम करने वाले कर्मचारी अपनी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते हैं जो 70 से ₹80000 की वेतन लेने वाले ग्रामीणों से ढंग से फोन पर बात भी नहीं करते यह नजारा विशेषकर बदरवास तहसील में देखने को मिलता है बिजली विभाग के अधिकारियों का, , शर्मा द्वारा कहा गया कि कोरोनावायरस की महामारी में इन प्राइवेट कर्मचारियों को ट्रांसफर करने की बिजली विभाग को क्या जरूरत थी अगर इनको इतनी ही ट्रांसफर करने की जरूरत थी तो लांक डांउन खत्म हो जाने के बाद इनका ट्रांसफर कर देते इसके पीछे क्या वजह है यह तो बिजली विभाग के अधिकारी ही जानते होंगे, गौरव शर्मा जी द्वारा कहा गया कि ऐसा ही कुछ नजारा शिक्षा विभाग में है जो 60 से 70 ₹80000 वेतन लेने वाले शिक्षक तो बच्चों को ढंग से शिक्षा नहीं दे पाते हो समय पर स्कूल भी नहीं आते हैं 4 से ₹5000 वेतन लेने वाले अतिथि शिक्षक समय से पहले विद्यालय में पहुंचते हैं शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतिथि शिक्षकों को उचित स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए सरकार को, , बामौर निवासी सनातन हिंन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव सहायक प्रभारी गौरव शर्मा जी द्वारा बताया गया कि मैं आदरणीय हमारे प्रधानमंत्री यशस्वी श्री नरेंद्र मोदी जी को आज पत्र लिखकर फैक्स करता हूं ऐसे दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र बर्खास्त किया जाए और इन पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाए,, गौरव शर्मा जी द्वारा बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र का ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आवाज को बुलंद करता है तो उसको केस लगाने की धमकी दी जाती है शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के हिस्से में सभी को अधिकार है अपनी बात रखने का हमारे संविधान ने हमारे लिए अधिकार दिया है हम हमारी बात को पूर्ण रूप पूर्ण विश्वास के साथ रखेंगे हमारा अधिकार है शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों से ऐसे दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर  कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो हम लॉक उड़ान खुल जाने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, , शर्मा ने कहा कि हमारे संविधान में बताया जाता है कि किसी भी विभाग का अधिकारी हो जनता का सेवक होता है अधिकारी जनता का बॉस नहीं गौरव शर्मा जी द्वारा कहा गया है कि मैं सभी प्रशासन के अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि जनता से मान सम्मान से पेश आएं अभद्र भाषा से पेश ना आए अगर आप कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जनता से अभद्र भाषा से पीस आया इसका अंजाम बहुत बिहा नाक उठाना पड़ेगा,, गौरव शर्मा जी ने कहा कि संविधान के नियमों के अनुसार आम आदमी को जो अधिकार होते हैं वो अधिकार अधिकारियों को नहीं होते हैं लोकतंत्र के हिस्से में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है इस बात को ध्यान में रखिए, , सनातन हिंन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव सहायक प्रभारी गौरव शर्मा जी द्वारा कहा गया है कि मैं आज देश की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर फैक्स करूंगा मध्य प्रदेश की अधिकारियों की मनमानी के बारे में मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी सख्त ऐक्शन लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे, , शर्मा जी द्वारा कहा गया है कि हमारा सनातन हिंन्दू संघ का मुख्य उद्देश है देशभक्ति जनसेवा हमारा सनातन हिंन्दू संघ ने सदैव अन्याय के खिलाफ आवाज को उठाई है सदैव उठाते रहेंगे हमारा सनातन हिंदू संघ सदैव जनता के साथ खड़ा है शर्मा ने कहा कि  मानवता के सम्मान में सनातन हिंन्दू संघ है हमारा मैदान में शर्मा ने कहा कि हमारे सनातन हिंन्दू संघ का मुख्य उद्देश्य धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा ,, कोरोनावायरस की महामारी के चलते हैं
गौरव शर्मा जी द्वारा कहा गया कि, , कोरोना हारेगा ,,,,,,,,,,भारत माता की कृपा से भारत मेरा जीतेगा

No comments:

Post a Comment