जुआ खेलते हुए एक दर्जन आरोपियों को दबोचकर 23310 रू की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 6, 2020

जुआ खेलते हुए एक दर्जन आरोपियों को दबोचकर 23310 रू की नगदी की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए एक दर्जन आरोपियों को दबोचकर 23310 रू की नगदी की जप्त
थाना प्रभारी दिनारा उनि. राजवीर सिंह गुर्जर को कस्बा दिनारा में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा सौरभ खटीक के मकान के पास दबिश दी दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम 1.मोनू पुत्र उमेश यादव उम्र 25 साल, 2.चंन्दन पुत्र ओमप्रकाश योगी उम्र 21 साल, 3.उमेश पुत्र मोहन सिंह यादव उम्र 26 साल, 4.सौरभ पुत्र मदनलाल खटीक उम्र 20 साल, 5.संदीप पुत्र अटल यादव उम्र 23 साल, 6.सौरभ पुत्र राकेश गुप्ता उम्र 25 साल, 7. रैना पुत्र दयाकिशोर खटीक उम्र 18 साल, 8. बृजेश पुत्र करन सिंह यादव उम्र 34 साल, 9. भोले पुत्र रामगोपाल गुप्ता उम्र 26 साल निवासीगण दिनारा का होना बताया, जिनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 14750 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी इन्दार उनि. रामराजा तिवारी द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना पर ग्राम कुटवारा के वाल्मीकि मोहल्ले में दबिश देकर आरोपियों 1. रंजीत पुत्र कोकसिंह लोधी उम्र 24 साल, 2. विकास उर्फ विक्की पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 19 साल, 3. कैलाश पुत्र नटुरा जाटव उम्र 36 साल निवासीगण ग्राम कुटवारा को जुआ खेलते हुए दबोचकर 8560 रू की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment