रैन बसेरा मैं निवासरत एवं फुटपाथ पर रहने वालों को मदद के लिए आगे आये शिल्पा डोगरा एवं वासुदेव मिश्रा एवं बरखा श्रीवास्तव - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 2, 2020

रैन बसेरा मैं निवासरत एवं फुटपाथ पर रहने वालों को मदद के लिए आगे आये शिल्पा डोगरा एवं वासुदेव मिश्रा एवं बरखा श्रीवास्तव

रैन बसेरा मैं निवासरत एवं फुटपाथ पर रहने वालों को मदद के लिए आगे आये शिल्पा डोगरा एवं वासुदेव मिश्रा एवं बरखा श्रीवास्तव 
ग्वालियर।गौरवशाली सामाजिक संस्था के सहसचिव मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्वालियर शहर में स्थित मांढरे वाली माता के पास अटल रैन बसेरा एवं फुटपाथ पर रहने वाले परिवारों को संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा सह सचिव वासुदेव मिश्रा अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव लगातार भोजन के अलावा छोटी-मोटी समस्याओं को हल करते हुए उनकी छोटी मोटी दवाइयां उपलब्ध करा रहे। शहर के गलियों एवं मेन रोड झुग्गी झोपड़ियों में जाकर 200 से 250 भोजन पैकेट प्रतिदिन बांट रहे हैं। यह संस्था का प्रयास है कि कोई भूखा ना सोए एवं वर्तमान कोरोनावायरस महामारी के चलते जो लॉक डाउन के कारण ऐसे लोग रोज कमाने खाने नहीं जा पा रहे हैं उनकी आवश्यकताएं पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं। शिल्पा डोगरा ने बताया कि शहर के कई लोगों के द्वारा हमें इस कार्य में सहयोग प्राप्त हो रहा है एवं शासन प्रशासन द्वारा भी काफी सराहनीय तरीके से ऐसे परिवारों की  मदद की जा रही है सभी का आभार व्यक्त करते हैं।

No comments:

Post a Comment