लॉक डाउन में पानी पिये, तो पिए कैसे, पानी की बोतल में रेंगते है छोटे छोटे कीड़े, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं।
शिवपुरी। एक और उमस भरी गर्मी। जहाँ इस भीषण गर्मी में आम जनता का साधन पानी है, चाहे वो पानी मिनरल वाटर हो, चाहे कोई सा भी हो। इस वक़्त पानी आम आदमी को मिल जाए वो ही राहत भरा है, लेकिन जब वो ही पानी मुसीबत बन जाय तो बिचारा आम आदमी फिर क्या करेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं एस डी एफ सी बैंक के नजदीक रहने वाले राजन प्रकाश जी की। जिनके घर मे रोज माँ काली वाटर सफ्लाई की पानी की बोतल आती हैं। लेकिन आज जब राजन जी के घर पानी की बोतल आई और उनके परिजनों ने जब पानी की बोतल को खोलकर देखा तो उस बोतेल मे छोटे-छोटे कीड़े पानी मे तैरते हुए नजर आए, जो जानलेवा साबित हो सकते है। राजन जी और उनके परिजन पानी पी लेते तो उनकी इस पानी से तबियत भी खराब हो सकती थी। सवाल यहाँ यह उठता है कि की जो वाटर सप्लाई वाले होते है, उनको पहले पानी चेक करकर भरना चाइए।
No comments:
Post a Comment