347 मजदूरों को लेकर नासिक से भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर इस तरह किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 2, 2020

347 मजदूरों को लेकर नासिक से भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर इस तरह किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

347 मजदूरों को लेकर नासिक से भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर इस तरह किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Coronavirus Report) के मजदूरों को लेकर नासिक से ट्रेन भोपाल के करीब मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंच गई. पहली खेप में 347 मजदूर आए हैं.

मिसरोद रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया

खास बातें

  • मजदूरों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन
  • नासिक से भोपाल पहुंचे 347 मजदूर
  • सभी मजदूरों को बस से किया रवाना
भोपाल: केंद्र सरकार की पहल के बाद फंसे हुए मजदूरों व अन्य लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Coronavirus Report) के मजदूरों को लेकर नासिक से ट्रेन भोपाल के करीब मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंच गई. पहली खेप में 347 मजदूर आए हैं. इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत रेलवे स्टेशन पर गोले बनाकर बैठाया गया. उनकी जांच की गई और उसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक बसों से रवाना कर दिया गया.

यह सभी मजदूर राज्य के 29 अलग-अलग जिलों के हैं. मजदूरों को किसी तरीके की दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन की अलग-अलग टीम काम कर रही थीं. रास्ते में सभी के लिए मास्क जरूरी था. पहले ट्रेन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर  रोका जाना था लेकिन बाद में इसे शहर के बाहर मिसरोद में रोकना तय हुआ.

No comments:

Post a Comment