मुख्यमंत्री योगी का हुक्म दरकिनार, अभिभावकों को Sheerwood College ने भेजा फीस जमा करने का मैसेज

बताते चलें कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश में सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित है। इस लाॅकडाउन को लगभग 25 दिन से अधिक बीत चुके हैं। लाॅकडाउन के दौरान सभी व्यवसाय और रोजगार ठप्प पड़े हैं। जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने जहां मकान मालिकों से तीन माह तक किराया वसूलने पर रोक लगाई है तो वहीं दूसरी प्राईवेट स्कूल संचालक व मालिकों से तीन माह तक फीस न वसूलने का आदेश भी दिया है। यहां तक कि आदेश जारी करते हुए यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस आदेश का कोई भी उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस आदेश के जारी होने के बाद सभी ने कुछ हद तक राहत की सांस ली थी। लेकिन झांसी नगर के खाती बाबा मंदिर के पास स्थित चर्चित स्कूल Sheerwood College के संचालक और मालिक को शासन के इस आदेश से कोई लेना-देना नहीं हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की मानें तो उनके मोबाइल पर विगत दिवस दो मैसेज आये। जिसमें उन्हें कक्षा 10 में पढ़ने वाले बच्चों की लगभग 15 हजार रुपए फीस जमा करने के लिए आगह किया गया है। जिसे पढ़कर अभिभावक इस लाॅकडाउन के कारण चिंतित हो गये है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर स्कूल संचालक और मालिक ने शासन प्रशासन का आदेश मानने से इंकार क्यों कर दिया। क्या प्रशासन इस स्कूल के संचालक व मालिक के खिलाफ कार्यवाही करेगा। ऐसे ही कई सवाल हैं जिनका जबाब आज अभिभावक
No comments:
Post a Comment