कोरोना युग में संयुक्त मीडिया क्लब के पदाधिकारी असलम की देश की सरकार से अपील, पत्रकार भी इंसान - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 19, 2020

कोरोना युग में संयुक्त मीडिया क्लब के पदाधिकारी असलम की देश की सरकार से अपील, पत्रकार भी इंसान

कोरोना युग में संयुक्त मीडिया क्लब के पदाधिकारी असलम की देश की सरकार से अपील, पत्रकार भी इंसान

झांसीं। देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, हमारी ओर भी देखिए। हम भी इंसान है। कुछ ऐसी ही अपील की है संयुक्त मीडिया क्लब के पदाधिकारी असलम खान ने। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए देश का पत्रकार अहम भूमिका निभा रहा है। वह भी अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी और जनता की आवाज को बुलंद कर रहा है। इसके बाद भी उसकी ओर ध्यान आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है। क्यों नहीं पत्रकार को कोरोना संकट में मुआवजे की राशि घोषित की गई।
मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे लाॅकडाउन को लगभग एक माह बीतने जा रहे हैं। इस लाॅकडाउन में गरीब, बेसहारों की मदद करने के लिए तो सभी आगे आ रहे हैं। लेकिन मीडिया की मदद करने कोई नहीं आ रहा है। मदद के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। पत्रकार दिन-रात मेहनत कर समाज को सच्ची तस्वीर का आईना दिखाने में लगा रहता है। इसके बाद भी उस कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की चारों ओर तारीफ हो रही है डॉक्टरों को हार फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि मीडियाकर्मी को किसी भी आपदा में कोई मुआवजा या उन्हें राहत क्यों नहीं दी जाती है।
पत्रकार का प्रयास रहता है कि आपदा या फिर अन्य परिस्थितियों में कहीं किसी के घर का कोई बच्चा भूखा ना रह जाए या कहीं ऐसा ना हो कि किसी के घर में चूल्हा न जले यह अपनी भूमिका और अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता है।
लेकिन क्या कभी किसी जनप्रतिनिधि या किसी प्रशासनिक अधिकारी या फिर किसी सामाजिक संगठन के लोगों का ध्यान कभी इस ओर भी गया है कि आखिर पत्रकार भी इंसान होता है। इनके भी परिवार है, इनके भी बच्चे हैं क्या कभी किसी ने इनके दुख दर्द को जानने की कोशिश की है या किसी जनप्रतिनिधि ने इनका किसी तरह से सहयोग करने की कोशिश की है या पत्रकार हितों के लिए कभी कोई सामाजिक संगठन आगे आकर खड़ा हुआ हो।


No comments:

Post a Comment